best faecbook funny status
whatsapp Funny status image
We love fun and act funny to make others happy. So set your funny status/image s in hindi language for your whatsapp profile and make your friends smile. Send funny sms to your loved ones and make them laugh.Our list of jokes in hindi status is ever expanding, we dedicated hours to update funny sms in hindi and other categories daily.
- हले सब्र का फल मीठा होता था लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है
- प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये
- कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं
- प्यार करने वालों की आधी ज़िन्दगी तो एक दूसरे को block unblock करने में निकल जाती है
- मेरी बात ध्यान से सुन , अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा , पर किसी और पर
- हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए
- जब से तुम छोड़ कर गई हो यकीन मानो life set हो गयी है मेरी
- काश ! मैं गोलगप्पा ही होता , कम से कम लड़कियाँ के मुँह में पानी तो आता मुझे देखकर….
- मुझे तो यही सोचकर tension हो जाती है कि अगर मेरी घरवाला भी मेरी तरह कामचोर निकला तो हमारा काम कौन करेगा ?
- मैं भी संभाल ही लेता अपनी तन्हाई को , पर फिर मेरे दोस्त मुझे मिल गए
- जब तक दिल एक था एक था तब मोहब्बत भी एक से थी , अब दिल टूट गया है….. तो जितने टुकड़े उतनी मोहब्बतें
- फालतू की स्टेटस छोड़िए … काम धंधे पे ध्यान दीजिए और समय पर टैक्स जमा कराइए ये 11300 करोड़ अब अपने को ही भरने है….
- जुर्म बस इतना है मेरा साहिब … मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ
- सबको मालूम है कि लड़कियाँ खर्चाऔर नखरे बहुत करती है…. अब जब तुम लोग उनके खर्चेऔर नखरे नहीं उठा सकते तो उनको अपनी Gfबनाने के लिये क्यूँ मरे जा रहे हो…
- शायरी लिखने से लड़कियाँ impress होती है ऐसा सुना है….. चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं ….
- एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना…. Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है
- माना दिल समन्दर है मेरा , पर कसम आपकी मछली एक भी नहीं है
- ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाए , आप एक GF की दुआ करो और चार आए
- लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार क्यों करते हैं…. जबकि उखाड़ना अगले साल भी कुछ नहीं होता इनको
- अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो, क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता
- ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…… ठण्ड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूँ अपनी रजाई में
- छोटी सी बात ने दोस्त को दुश्मन बना दिया … जब मैंने बल्ब की जगह पंखा चला दिया
- लडकियों को खुश रखने का तरीका …. उनकी तारीफ से ज्यादा उनकी सहेलियों की बुराई करो..
- सर्दियों का एक फायदा तो है…. गर्मी नहीं लगती
- स्कूल के टीचर भी भाजपा के होंगे… अब सिर्फ एक यही चीज होनी बाकी है भारत में
- जो दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा , ट्रैफिक पुलिस को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ गया
- मुझे मेरी होने वाली सास की बेटी की बहुत याद आ रही है
- कुछ लोग cute होकर भी सिंगल होते हैं और कुछ लोग mute होते हुए भी तीन-चार सेटिंग कर जाते हैं
- पैसोकी बात ना कर पगली….जितना तुने देखा नही होगा…उतना मैने उधार ले रखा है
- लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ भी चल रही है
- वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
- दिल भी कोई खेलने की चीज है, खेलना है तो Blue Whale Game खेल
- मुझे पता है कि शराब हर सवाल का जवाब नही है , पर साला पीने के बाद सवाल ही किसे याद रहता है
- I Love You बोल दो वरना …..मैं दिल्ली जाकर साँस ले लूँगा
- दोस्तो कदर करो हमारी वरना girlfriend उठा ले जाएंगे तुम्हारी
- सीखा था guitar जिसे पटाने के लिए अब आर्डर आया है उसी की शादी में बजाने के लिए
- हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे जो हो सबसे हटके ….. जिसे देखते ही दिल को लगे 440 volt के झटके
- प्यार हो तो Bluetooth के जैसा पास रहे तो Connected , दूर गये तो “searching for new device”
- लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ भी चल रही है
- वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
- दिल भी कोई खेलने की चीज है, खेलना है तो Blue Whale Game खेल
- मुझे पता है कि शराब हर सवाल का जवाब नही है , पर साला पीने के बाद सवाल ही किसे याद रहता है
No comments:
Post a Comment